शाबाश: दुल्हन विदाई से पहले दुल्हे के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंची, हर जगह हो रही चर्चा

author-image
एडिट
New Update
शाबाश: दुल्हन विदाई से पहले दुल्हे के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंची, हर जगह हो रही चर्चा

कोरोना को हराने में सबसे बड़ा हथियार है वैक्सीन। दूसरी लहर के बाद लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता भी आ गई हैं।जोधपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन की जागरुकता चर्चा का विषय बनी हुई है। विदाई से पहले दुल्हन अपने दुल्हे के साथ कोविड का दूसरा डोज लगावने स्वास्थ केंद्र पर पहुंची।

वैक्सीनेशन के बाद हुई विदाई

सोयला के रहने वाले मानवेंद्र सिंह की गुरुवार रात सुमन कंवर के साथ शादी हुई। शादी के तुरंत बाद सुमन ससुराल ना जाकर अपने पति के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंची। दरअसल कपल के वैक्सीनेशन का सेंकेंड डोज बचा था और गांव में मेगा कैंप का आयोजन हुआ था। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने तय किया कि वो विदाई के पहले अपनी दूसरी डोज लेंगे फिर विदाई की रस्म होगी।

वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया

कोरोना बचाव के लिए टीके की पहली डोज शत-प्रतिशत लगाने और दूसरी डोज का प्रतिशत बढ़ाने शुक्रवार को मेडिकल टीम की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कोविन एप के अनुसार करीब 1,05,541 को वैक्सीन और 7,68,010 कोवीशील्ड वैक्सीन लगा चुके लाभार्थियों की दूसरी डोज बाकी हो है। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में लोग लापरवाही बरत रहे है। चिकित्सा विभाग का पूरी कोशिश है कि वो बचे लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा पाएं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bride groom जोधपुर vaccination doze
Advertisment